
सालियर मंगलौर बाईपास पर काटी गई बड़ी अवैध कॉलोनी पर विभाग की चुप्पी कर रही बड़े सवाल खड़े
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध कॉलोनी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कॉलोनीयों को ध्वस्त करने में लगा है वहीं कुछ कॉलोनी स्वामी विभाग की कार्रवाई को अनदेखा करते हुए धड़ल्ले से कॉलोनी काटकर चांदी काटने में लगे हैं l
जी हां हम बात कर रहे है सालियर मंगलौर बाईपास पर काटी जा रही एक बड़ी अवैध कॉलोनी की l बताया गया है कि उक्त कॉलोनी स्वामी द्वारा बिना विभाग की अनुमति के एक लंबी चौड़ी कॉलोनी को काट दिया गया और कॉलोनी को विभाग की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार डेवलप नहीं किया गया l जहां विभाग अनेक अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगा है वही इन अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई न करना विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है l अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विभाग उक्त कॉलोनी के खिलाफ क्या बड़ी कार्रवाई करता है l