
पुरानी रेलवे रोड गणेश चौक के निकट आधे अधूरे लेआउट पर बडा कमर्शियल निर्माण जारी
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए हैंl विभाग द्वारा लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस व सील बंदी की कार्रवाई जारी है लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माणकर्ता विभाग को ठेंगा दिखाते हुए लगातार आधे अधूरे लेआउट के चलते सरकार को राजस्व का चूना लगाने में लगे हैं l
आपको बता दे कि नगर में अनेक बड़े ऐसे निर्माण हुए हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि लेआउट पास भी कराया गया है तो वह भी आधा अधूरा l कई बड़े कमर्शियल निर्माण नगर में जारी है लेकिन विभाग के वीसी अंशुल सिंह के कड़े निर्देशों के बावजूद भी कुछ अधिकारी ऐसे निर्माण को अनदेखा करते हुए विभाग को राजस्व का बड़ा चूना लगाने में लगे हैं l आपको बता दे की पुरानी रेलवे रोड गणेश चौक के पास एक बड़ी मार्केट का निर्माण लगभग 8-10 फीट की गली में आधे अधूरे लेआउट के चलते जारी है लेकिन विभाग के कुछ अधिकारियों को इसकी जानकारी होते हुए भी इसको अनदेखा किया जा रहा है l इसके अलावा एक बड़ा 5 मंजिला निर्माण मालवीय चौक पर हुआ हैl इस पर भी विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है l वैसे तो नगर में अनेक ऐसे निर्माण हुए हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि लेआउट पास भी कराया गया है तो वह भी आधा अधूरा और बड़े-बड़े निर्माण को पूरा कर लिया गया है लेकिन विभाग के अधिकारी इन निर्माण को लेकर अंजान बने दिखाई दे रहे हैं l अब देखने वाली यह बात यह होगी कि विभाग के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आने पर इन पर क्या कार्रवाई होती है l