
आधे अधूरे लेआउट के चलते पुरानी रेलवे रोड पर कर दिया गया बड़ी मार्केट का निर्माण, विभाग मौन
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध कॉलोनी व अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है वहीं कुछ लोग विभाग के नियमावली की परवाह ना करते हुए धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं पुरानी रेलवे रोड पुरानी तहसील स्थित हो रहे एक कमर्शियल बड़े निर्माण की l आपको बता दे की यहां एक बड़ी मार्केट का निर्माण आधे अधूरे लेआउट के चलते किया गया हैl बताया गया है कि उक्त मार्केट का निर्माण आधे अधूरे लेआउट के चलते मात्र 10 फीट की गली में किया गया हैl क्या विभाग को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने अभी तक इन निर्माण के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर रही है l अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है l