
पनियाला रोड पर धड़ल्ले से जारी कमर्शियल निर्माण, विभाग मौन
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माण कर्ता ऐसे हैं जो विभाग को ठेंगा दिखाते हुए लगातार आधे अधूरे लेआउट के चलते अवैध निर्माण कर विभाग को चूना लगाने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं पनियाला रोड स्थित निर्माण की जा रही एक अवैध कमर्शियल निर्माण की l बताया गया है कि निर्माणकर्ता द्वारा बिना लेआउट के ही कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है l इतना ही नहीं उक्त निर्माण कर्ता द्वारा बड़े-बड़े छज्जे निकल लिए गए और कोई साइड बैक भी नहीं छोड़ी गई है l क्या संबंधित विभाग को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की जिसको लेकर विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं l