
विज्ञप्ति:-आवास विकास कॉलोनीवासियों ने नवयुक्त भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट नवीन कुमार जैन द्वारा नीलेश्वर महादेव मंदिर आवास विकास में भगवान शिव महादेव की पूजा अर्चना विधिवत कराई ततपश्चात समस्त कॉलोनी वासियों ने नवयुक्त जिला संयोजक नवीन कुमार जैन का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया
कॉलोनी वासीयों में हर्ष का माहौल देखा गया उन्होंने कहा नवीन कुमार जैन की जनप्रियता व कर्मठता अनुरूप सही व्यक्ति को भाजपा संगठन ने पद पर सुशोभित किया जिनकी कर्मठता व लम्बी जनसेवा अनुभव व जनप्रियता का लाभ आगामी लोकसभा 2024चुनावों में मिलेगा स्वागत दौरान नवयुक्त जिला संयोजक भाजपा नेता एड नवीन कुमार जैन ने जनप्रिय नागरिकों से निरंतर मिलते प्यार स्नेह संम्मान का हार्दिक आभार व्यक्त कर कहा कि हम पर कोई पद है या नहीं हम हमेशा जन जन की समस्याओं पर आवाज बुलंद कर जनसेवा करतें रहेंगे इस अवसर पर डॉ परमिंद्र सिंह,सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय, योगेश दत्त शर्मा,मुकेश बंसल,उमेश त्यागी, अनुज शर्मा,पंडित गणेश नोटियाल,तृप्ति सैनी,सुदेश शर्मा,बीना,संगीता, बिष्ट,प्रतिभा सैनी, आगमप्रीत,अंश कुमार,उमेश त्यागी,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल आदि मौजूद रहे।