
आधे अधूरे लेआउट पर कॉलोनी काटने का खेल
जारी, विभाग को चूना, कॉलोनी स्वामी काट रहे चांदी
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भले ही अवैध निर्माण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी हो लेकिन इन सबकी परवाह ना करते हुए कुछ भूमाफिया आधे अधूरे लेआउट पर धड़ल्ले से कॉलोनी काट जहां विभाग को राजस्व का चूना लगाने में लगे हैं वही ग्राहकों को गुमराह करते हुए चांदी भी काट रहे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं मंगलौर हरिद्वार रोड स्थित विधायक के पेट्रोल पंप के सामने काटी जा रही एक बड़ी कॉलोनी की l सूत्रों द्वारा बताया गया है कि इवारा पार्कलैंड नाम से काटी जा रही इस बड़ी कॉलोनी का लेआउट आधा अधूरा है बताया गया है कि कुछ हिस्से का लेआउट पास कराकर सैकड़ो बीघा में कॉलोनी को काट दिया गया है l सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि जो गाइडलाइन विभाग की है उसे पर भी इस कॉलोनी स्वामी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और विभाग को राजस्व का चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है l क्या विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह है विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है l