कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, जनता के प्रति जवाबदेही और महिला सुरक्षा को मिलेगी नई दिशा उत्तरकाशी। गुरुवार को श्रीमती कमलेश उपाध्याय ने विधिवत रूप से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का कार्यभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने से पूर्व उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और जनपद में शांति, सौहार्द एवं जनकल्याण की कामना की।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन ज्ञानसू में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
एसपी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि “जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है। हर पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ जनसेवा करे।” उन्होंने विशेष रूप से पुलिसकर्मियों से कहा कि जनता के साथ संवाद बनाए रखें, पारदर्शिता को प्राथमिकता दें और अपराध पर सख्त कार्रवाई करें।
नवनियुक्त एसपी के नेतृत्व में जनपद में सुरक्षा व्यवस्था, महिला हेल्पलाइन, ट्रैफिक प्रबंधन और साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर नई रणनीतियाँ लागू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस परिवार ने उन्हें नए कार्यस्थल अभिसूचना मुख्यालय देहरादून के लिए शुभकामनाएं दीं।

जनपदवासियों और पुलिस कर्मियों ने श्रीमती कमलेश उपाध्याय के प्रशासनिक अनुभव, संवेदनशील नेतृत्व शैली और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस “जनता की पुलिस” के रूप में और मजबूत होकर उभरेगी।









