मदरहुड विश्वविद्यालय में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानीय कुलपति जी डॉ० नरेन्द्र शर्मा ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कुलपति जी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के राष्ट्र एकता, अखंडता और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में अमिट योगदान दिया। सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदृष्टि के कारण ही भारत आज एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और सभी ने एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।









