रुड़की स्थित मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 12 नवंबर 2025 को तीन दिवसीय युवा महोत्सव “आगाज़” कॉलेज फेस्ट का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 12, 13 एवं 14 नवंबर 2025 तक इंटर-विभागीय प्रतियोगिताओं के रूप में संपन्न होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
खेल निरीक्षक जगत सिंह के नेतृत्व में पहले दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, कैरम, चेस, रेस और क्रिकेट शामिल रहे।
मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद छात्राओं ने जोश और उमंग के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
🎯 प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
बैडमिंटन:
🥇 विज्ञान विभाग की कर्णिका सैनी — प्रथम स्थान
🥈 वाणिज्य विभाग की हिमांशी — द्वितीय स्थान
🥉 कला विभाग की श्रुति — तृतीय स्थान
बास्केटबॉल:
विजेता — वाणिज्य विभाग की टीम (आर्या सिंह, तन्वी, विमिका, खुशबू, रिया सैनी, विशाखा, तानिया, श्रेष्ठा)
खो-खो:
🥇 वाणिज्य विभाग की टीम (वर्धा, सानिया, परी, खुशबू आदि)
🥈 विज्ञान विभाग की टीम (जेबा परवीन, उषा, रिया, मनीषा आदि)
क्रिकेट:
🥇 वाणिज्य विभाग — प्रथम
🥈 कला-विज्ञान संयुक्त टीम — द्वितीय
🥉 विज्ञान विभाग — तृतीय
कबड्डी:
🥇 चांदनी (वाणिज्य विभाग) और टीम — प्रथम
🥈 वर्षा (कला विभाग) और टीम — द्वितीय
🥉 वैष्णवी (विज्ञान विभाग) और टीम — तृतीय
कैरम:
🥇 निदा (वाणिज्य विभाग)
🥈 अलीना (विज्ञान विभाग)
🥉 कशिश (कला विभाग)
चेस:
🥇 ऋतु (वाणिज्य विभाग)
🥈 रूपाली (विज्ञान विभाग)
रेस:
🥇 विशाखा गुप्ता (वाणिज्य विभाग)
🥈 जेवा (विज्ञान विभाग)
🥉 याचना (कला विभाग)
कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव एवं अन्य निर्णायकों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
“आगाज़” युवा महोत्सव की सफलता में महाविद्यालय की सभी प्रवक्ता एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
अंत में प्रबंधिका मिस जे. सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।









