मथुरा उत्तरप्रदेश से लखनऊ तक छात्र आंदोलन की तयारी..
मथुरा से लखनऊ तक एक छात्र आंदोलन की तयारी सुरु हो चुकी हे… देश के 200 से ज्यादा संगठन, 50 छात्र संघ के संगठन और सभी प्रदेशो के नेता शामिल हो रहे हे इसको लेकर जोरो से तयारी चल रही इस आंदोलन की अध्यक्षता रोहित जादौन कर रहे हे जो मथुरा बाबू नाथ शिवनाथ डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हे और छात्र नेता हे, जिसमे सभी समाज का समर्थन छात्रों का समर्थन मिल रहा हे. ये आंदोलन मथुरा से चलकर लखनऊ तक जाएगा अभी इसको समय आने पर डेट की घोषणा समय आने पर की जाएगी… उत्तराखण्ड न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू मे कहा जल्दी इसकी रूप रेखा बनाई जाएगी
ये आंदोलन मुख्य रूप से









