कोतवाली गंगनहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8.68 लाख के खोए मोबाइल बरामद — मालिकों को लौटाए, चेहरों पर लौटी मुस्कान
हरिद्वार, 05 दिसंबर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग ₹8,68,000 कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए।
एप्पल, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो समेत विभिन्न कंपनियों के मोबाइल को CIER पोर्टल के माध्यम से ट्रेस किया गया। बरामदगी के बाद मोबाइल लौटाते समय लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी और मोबाइल स्वामियों ने पुलिस टीम की सराहना की।
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक — श्री मनोहर भंडारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक — दीप कुमार कांस्टेबल — नितिन महिला कांस्टेबल — फूलो राय









