कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनता की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा ही उनका सर्वोच्च लक्ष्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा–निर्देशन और कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक श्री मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता अर्जित की है।
पुलिस ने CIER पोर्टल की मदद से जनता के लगभग ₹8,68,000 कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। बरामदगी में एप्पल, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो जैसी बड़ी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।
मोबाइल स्वामियों को पुलिस द्वारा फोन लौटाए जाने पर लोगों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। कई लोगों ने बताया कि मोबाइल में आवश्यक डेटा, यादें और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिन्हें वापस मिलना उनके लिए बड़ी राहत की बात है। मोबाइल स्वामियों ने पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुलिस की पेशेवर दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है।
► CIER पोर्टल ने बढ़ाई बरामदगी की रफ्तार
CIER पोर्टल के माध्यम से ट्रैकिंग कर पुलिस टीम ने तकनीकी दक्षता दिखाते हुए रिकॉर्ड समय में फोन ढूंढ़ निकाले। यह दर्शाता है कि हरिद्वार पुलिस नई तकनीक के साथ कदम–कदम पर अपडेट है।
► पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई
इस सफल अभियान में निम्न पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
प्रभारी निरीक्षक — श्री मनोहर भंडारी
वरिष्ठ उपनिरीक्षक — दीप कुमार
कांस्टेबल — नितिन
महिला कांस्टेबल — फूलो राय
इन सभी अधिकारियों की सक्रियता, सतर्कता और तकनीकी दक्षता ने इस बरामदगी अभियान को सफल बनाया।
► जनता में बढ़ा पुलिस पर भरोसा
मोबाइल वापसी के बाद लोगों ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ पुलिस और जनता के बीच भरोसा मज़बूत करती हैं। गंगनहर कोतवाली की टीम लगातार अपराध नियंत्रण के साथ-साथ गुमशुदा संपत्तियों की बरामदगी में सराहनीय कार्य कर रही है।
—









