“दिशा की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आज रुड़की विधायक मा0 श्री प्रदीप बत्रा ने गणेशपुर क्षेत्र में ए0डी0बी0 (ADB) द्वारा कराए गए निम्नस्तरीय व लापरवाहीपूर्ण निर्माण कार्यों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। बैठक में मा0 हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा जिलाधिकारी हरिद्वार भी मौजूद रहे।
विधायक बत्रा ने बताया कि एडीबी की लापरवाही के कारण गणेशपुर में कई सड़कें खस्ताहाल स्थिति में पहुँच चुकी हैं। जगह-जगह बड़े गड्ढों ने स्थानीय लोगों के आवागमन को बेहद कठिन बना दिया है। वहीं ढीली व गलत तरीके से की गई खुदाई के कारण क्षेत्र के कई मकानों में धँसाव शुरू हो गया है, जिससे दर्जनों परिवार भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
विधायक बत्रा ने कहा कि—
“यह केवल खराब कार्य नहीं, बल्कि जनता के जीवन और संपत्ति से खिलवाड़ है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है।”उन्होंने दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज करने तथा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की जोरदार मांग की। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की पहले की गई जांच से वह संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वह लगातार स्वतंत्र और उच्च स्तरीय जांच समिति बनाए जाने की मांग उठाते रहे हैं।

बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि गणेशपुर प्रकरण की जांच हेतु समिति गठित की जाएगी।दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।गणेशपुर में क्षतिग्रस्त सड़कों व धँसाव से प्रभावित मकानों के लिए त्वरित राहत, मरम्मत और पुनर्स्थापन कार्य तुरंत शुरू कराए जाएंगे।विधायक बत्रा ने डीएम के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जनता के हितों से बड़ा कुछ नहीं है और इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।









