वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को अपराध एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार करने में पूरी तरह सफल रही है। त्योहारों, वैश्विक निवेश सम्मेलन, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन, क्रिकेट विश्व कप-2023 जैसे बड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराया गया। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सुरक्षा प्रबंधों की सराहना देश-दुनिया से आये अतिथियों ने की।
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 के मुकाबले वर्ष 2023 में डकैती के मामलों में 87 प्रतिशत, लूट में 76 प्रतिशत, हत्या में 43 प्रतिशत, बलवा में 65 प्रतिशत, फिरौती हेतु अपहरण में 73 प्रतिशत की कमी हुई है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत 8,54,634 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है। अप्रैल, 2017 से जनवरी, 2024 तक पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 1,55,830 भर्तियां तथा 1,41,866 पदोन्नतियां की गयी हैं। महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु सेफ सिटी परियोजना में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। लखनऊ, गोरखपुर एवं बदायूं में पीएसी की महिला बटालियन के साथ बलरामपुर, जालौन, मिर्जापुर, शामली तथा बिजनौर में भी पीएसी बटालियन स्थापित की जा रही है।
• नई योजनाओं के लिए दिए 25.64 करोड़
प्रदेश सरकार के बजट में पुलिस को 755 करोड़ रुपये दिए गये हैं। वहीं नई योजनाओं के लिए 25.64 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी हैं। पीएसी की 24 कंपनियां क्रियाशील होने के दृष्टिगत कुल 120 नए वाहनों की खरीद के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के नवगठित 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नए वाहनों की खरीद की जानी है। इसके लिए 5.97 करोड़ रुपये दिए है। एसटीएफ को तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 57 लाख रुपये दिए गये हैं।
• निर्माण कार्यों के लिए भी दिया बजट
– गृह विभाग के तहत अभियोजन विभाग के चित्रकूट कार्यालय के लिए 5 करोड़ रुपये
– लोकायुक्त कार्यालय में अतिरिक्त तलों एवं गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये
– मंडलीय होमगार्ड कार्यालय एवं जिला होमगार्ड कार्यालय के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये
– होमगार्ड के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये