प्रेस नोट

दिनांक 25.07.2025
कांवड मेला-2025, हरिद्वार सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त हरिद्वार क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान चलाये जाने के दृष्टिगत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में जिलाधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डी0एफ0ओ0, हरिद्वार/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार/उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार/मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार/नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार/अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार तथा सचिव, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार सहित जिलें के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ शांतिकुंज, भारत स्काउट एवं गाइड सहित स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सम्पूर्ण हरिद्वार नगर को महा सफाई अभियान हेतु कुल 14 जोन में विभक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जोन का प्रभार दिया गया है। सफाई अभियान प्रातः 07.00 बजे से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक चलाया जायेगा। अभियान में सम्बन्धित विभागों के कार्मिकों द्वारा भी अपना श्रमदान किया जायेगा। सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत आवश्यक सहायता नगर निगम, हरिद्वार द्वारा प्रदान की जायेगी। प्राधिकरण द्वारा समस्त जोन में सफाई व्यवस्था से सम्बन्धित सामग्री यथाः-गारबेज बैग, ग्लव्स तथा मास्क पर्याप्त मात्रा में सभी जोन को उपलब्ध करा दी गयी है।
प्राधिकरण द्वारा अपनी टीम के साथ रोड़ी बेलवाला क्षेत्र तथा ओम पुल पर सफाई अभियान दिनांक 26.07.2025 में प्रातः 7.00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा।









