अवैध निर्माण पर आखिर क्यों खामोश हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कुछ निर्माण में लेआउट पास नहीं फिर भी हो गया निर्माण रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर भले ही कार्रवाई कर रहा हो लेकिन अवैध निर्माणकर्ता प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंक कर अवैध निर्माण करने में लगे हैं। विवाह के लोगों द्वारा इन निर्माण के और से आंखें मूंद लेना विभाग की कार्य प्रणाली पर


रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर भले ही कार्रवाई कर रहा हो लेकिन अवैध निर्माणकर्ता प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंक कर अवैध निर्माण करने में लगे हैं। विवाह के लोगों द्वारा इन निर्माण के और से आंखें मूंद लेना विभाग की कार्य प्रणाली प
जी हां हम बात कर रहे हैं
नए पुल स्थित दिनेश पहलवान के बराबर में और चंद्रपुरी व बीएसम स्थित आदि हो रहे निर्माण की। आपको बता दे की यहां कुछ निर्माण लेआउट के उलट तो कुछ निर्माण बिना लेआउट के लगातार जारी है लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं। इन निर्माण में खास बात यह है कि ना तो कोई पार्किंग का स्थान दिया गया है और ना ही कोई साइड बैक छोड़ी गई है।
सवाल यह खड़ा होता है कि यदि इसी प्रकार कमर्शियल निर्माण होते रहे तो आने वाले समय में क्षेत्र वासियों को एक बड़ी जाम की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आखिर विभाग के कुछ लोग ऐसे निर्माणों को देखकर क्यों जान बने हैं और क्यों विभाग को चूना लगाने में लगे हैं।
वहीं विभाग के वीसी अंशुल सिंह का कहना है कि किसी भी निर्माण से पहले लेआउट का बोर्ड निर्माण के सम्मुख लगाना होगा और वहीं जो लोग बिना मानचित्र के निर्माण कार्य करेगा उनके विरोध सख्त कार्रवाई की जाएगी









