रुड़की। सालियर साल्हापुर में बड़ी मस्जिद के पास हो रहे अवैध निर्माण को लेकर ग्राम वासियों में रोष है। उन्होंने निर्माणकर्ता पर आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से बिना लेआउट के अवैध निर्माण करने में लगा है इतना ही नहीं उन्होंने रास्ते को कब्जाने का भी आरोप लगाया है।
सवाल यह उठता है कि जहां विभाग अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगा है फिर भी इस तरह के अवैध निर्माण पर विभाग के कर्मचारियों की नजर क्यों नहीं पड़ी इसको लेकर विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्राम वासियों ने इस निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी को भी एक शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना होगा
कि उक्त मामले में क्या कार्रवाई होती है। आपको यह भी बता दे की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव अंशुल सिंह का साफ़ तौर पर कहना है कि किसी भी निर्माण के समक्ष उसके लेआउट का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा लेकिन उक्त निर्माण कर्ता द्वारा किसी प्रकार का भी कोई बोर्ड निर्माण के समक्ष नहीं लगाया गया है।









