(रिपोर्ट मनीष ग्रोवर)
रुड़की एआरटीओ सिंघम एल्विन रॉक्सी की बड़ी कार्रवाई एआरटीओ प्रशासन रुड़की एल्विन रॉक्सी द्वारा आज लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लक्सर रोड पर बड़ी कार्रवाई की गई है उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से संचालित रॉयल एनफील्ड की एजेंसी को सील कर दिया गया है 
पूछताछ में सेल्समैन ने बताया कि मार्च से अब तक 28 वाहनों का विक्रय हुआ है जबकि निरीक्षण में किसी भी प्रकार का ट्रेंड वाहन विक्रय हेतु नहीं पाया गया बुकिंग रजिस्टर और डिलीवरी रजिस्टर मौके पर ना दिखाने के कारण तीन वाहनों को भी चीज किया गया
एल्विन रॉक्सी का कहना है कि उनकी ईमानदारी ने उनका मार्गदर्शन किया है उनका हर एक कदम सच्चाई की उठता है

टीम में ए आरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शाहिद अहमद अजय आर्य सभागीय निरीक्षक प्रधान सहायक यशवीर बिष्ट उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत परिवहन आरसी ओमकार और प्रकाश सिंह शामिल थे









