अपने लिए नहीं,अपनों की खुशी के लिए की महादेव की आराधना, क्रांतिकारी शालू सैनी ने सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के परिवार की सुख,शांति व समृद्धि के लिए नागपंचमी पर किया रुद्राभिषेक
रुड़की।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में महादेव को सबसे ज्यादा प्रिय महीना सावन माह की नागपंचमी के पावन अवसर पर ईश्वरीय सेवाओं में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के परिवार की सुख,शांति व समृद्धि के लिए शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर महादेव से सभी के लिए प्रार्थना की।सावन माह की नागपंचमी पर रुद्राभिषेक कराना एक बहुत ही पवित्र और धार्मिक कार्य है।नागपंचमी के दिन रुद्राभिषेक करने का महत्व बहुत अधिक है और यह माना जाता है कि इससे अल्पआयु में मृत्यु दोष,सर्प दोष,काल दोष जैसे कई दोषों को महादेव खत्म कर देते हैं और लंबी उम्र व सुखशांति का जीवन देते हैं।अंतिम संस्कार की सेवा एक बहुत ही महत्वपूर्ण और मानवीय सेवा है। क्रांतिकारी शालू सैनी पिछले छः वर्षों से ये सेवा करती आ रही हैं।अभी तक वह पांच हजार से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है।उनका कहना है कि
अब वो इस सेवा के लिए सहयोग मांगती है।अपने सामर्थ्य से व सहयोगियों के सहयोग से इस सेवा को चला रही हैं।इस अवसर पर राजू सैनी,मंगलेश प्रजापति,रविन्द्र शर्मा,काजल,सुधा,साक्षी सैनी व अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।









