चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की
में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

7 अगस्त 2025
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रुड़की में
रक्षा बंधन के पावन पर्व को रचनात्मकता और उत्सवपूर्ण भावना के साथ मनाने हेतु
यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राएँ पारंपरिक कलाओं और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का एक माध्यम है, बल्कि उनके अंदर छिपी रचनात्मकता, सौंदर्यबोध और उत्सवप्रियता को उजागर करने का भी एक अनूठा प्रयास है। विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति को कलात्मक रूप देने और सामाजिक त्योहारों को समझने का अवसर मिलेगा
🔸 कक्षा 6 एवं 7:
थाली सजावट प्रतियोगिता (Thali Decoration Competition) — इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएँ पारंपरिक थालियों से रक्षा बंधन की थीम सजायेगी ।
रंगोली, फूल, कुमकुम, चावल, दीया, राखी आदि का उपयोग करते हुए एक सुंदर और सांस्कृतिक सजावट को प्रस्तुत
करेंगी इस प्रतियोगिता से छात्रों को न केवल भारतीय परंपराओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि उनके सजावटी कौशल का भी विकास होगा।

🔸 कक्षा 8, 9 एवं 11:
बालिकाएँ – मेहंदी प्रतियोगिता (Mehendi Competition) — बालिकाओं के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता उनके पारंपरिक सौंदर्यबोध और हस्तकला से छात्राएँ अपने हाथों पर विविध प्रकार की मेहंदी डिज़ाइन बनाकर भारतीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाएंगी।
बालक – ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता (Greeting Card Making Competition) — बालकों से रक्षा बंधन की थीम पर ग्रीटिंग कार्ड बनवाएगें,जिसमें वे अपनी भावनाओं को रंगों, शब्दों और चित्रों के माध्यम से व्यक्त करेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक लेखन, कला तथा अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ावा देना है।
विद्यालय का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को भारतीय पर्वों की सांस्कृतिक महत्ता समझ में आती है, बल्कि उनमें एकजुटता, सौहार्द और आपसी प्रेम की भावना भी विकसित होती है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय/महोदया अभिषेक चंद्रा जी, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा जी ने छात्रों को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजनों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय परिवार ने आशा जताई है कि इसअवसर पर छात्रगण पूरे उत्साह, जोश और समर्पण के साथ भाग लेंगें तथा इस पर्व को एक यादगार अनुभव बनाएगें ।









