रुड़की तहसील परिसर में नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट का आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में एसडीएम श्री डी.एस. नेगी, तहसीलदार श्री विकास अवस्थी, नायब तहसीलदार मंगलौर, एडीजीसी रूड़की, नायब नाजिर तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
एसडीएम श्री डी.एस. नेगी ने नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए उन्हें नए कार्यभार हेतु शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में क्षेत्र में सुशासन, पारदर्शिता तथा जनहित के कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।
तहसीलदार श्री विकास अवस्थी एवं अन्य अधिकारियों ने भी नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट को बधाई देते हुए सहयोग एवं समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को उनके पदभार ग्रहण पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।









