डीबीएस इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सिंह
रोहिला को स्टार एमएसएमई ग्लोबल समिट 2025 मैं बेस्ट एमएसएमई अवार्ड मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं डॉक्टर संदीप सिंह रोहिला जिला सहारनपुर के एक छोटे से गांव चिराऊ से पढ़ाई करके निकले और आज इस मुकाम पर हैं कि उनको बेस्ट एमएसएमई अवार्ड मिला है जो उनको क्रिटिकल केयर में प्रोडक्ट बनाने के लिए दिया गया है यह अवार्ड उनको मिस्टर दीपक बोहरा पूर्व एम्बेसडर जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी पद्मिनी कोल्हापुरी और डायरेक्टर अकबर खान के द्वारा दिया गया इस सबमिट में डॉक्टर संदीप रोहिल्ला को तीन अवार्ड से नवाजा गया इस उपलब्धि के लिए अब बोलेगा रुड़की न्यूज की तरफ से डॉक्टर संदीप सिंह ररोहिला को हार्दिक बधाई।









