आर्य समाज महासम्मेलन एवं विशाल शोभायात्रा के सुअवसर पर आयोजित शोभायात्रा का आयोजन हुआ शोभायात्रा गांधी पार्क से प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुई 
 
शोभायात्रा में हजारों व्यक्तियों ने हिस्सा लिया ।सहारनपुर के गुरुकुल के छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया जनपद के कई विद्यालयों से छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा आर्यवीर दल एवं गुरुकुल परिवार एवं आर्योपदेशक सभा का भरपूर सहयोग रहा ।शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर महानुभावों ने फूलों और जलपान आदि से स्वागत किया । 
 
आर्य समाजों , गांवों, से भारी संख्या में माताओं, बहनों , बुजुर्गो ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया ।शासन एवं प्रशाशन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम में सभी तहसील के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। 
 
कार्यक्रम में विशेष रूप से योगेश आप संयोजक ,राजीव गुंबर ,संजय गर्ग एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम में विशेष रूप से जगपाल आर्य ,मुकेश आर्य,राजबीर आर्य ,अवनीश,आर्य,प्रियव्रत शास्त्री जी ,वीर सिंह भावुक,महिपाल आर्य ,दिनेश आर्य ,प्रीतम सिंह आर्य अनिल आर्य,मांगे राम आर्य आदि ने विशेष सहयोग किया ।सभा के अंत में प्रधान जी एवं कार्यक्रम संयोजक ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।
 
 

                        







                
                
                
                
                
                