क्षेत्रवासियों की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा पनियाला रोड पर दो चिकन बिरयानी की दुकानों को किया गया सील।
 
आज सुबह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर, व नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पनियाला रोड पर चिकन बिरयानी की दुकान चलाई जा रही थी जिसकी कोई पूर्व अनुमति दुकान स्वामियों के पास पूर्व से नहीं थी जिनका तीन दिन पहले नगर निगम द्वारा चालान काटने की कार्रवाई भी की गई थी। परंतु उनके द्वारा इसके बावजूद भी दुकानों पर चिकन बिरयानी बिना पूर्व अनुमति/ लाइसेंस के बेची जा रही थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जांच में पाया गया कि उक्त दोनों दुकान स्वामियों के पास चिकन बेचने की अथवा बनाए जाने की कोई पूर्व अनुमति नहीं है । जिसमे दुकानों को सील करने हेतु कार्येवाही करते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई,
 जिस कारण ग्राम प्रधान रहीमपुर व मौके पर उपस्थित अन्य लोगों द्वारा अत्यधिक विरोध करने के बावजूद भी अनुमति न होने के कारण दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है जिसकी रिपोर्ट जॉइन्ट मजिस्ट्रेट व नगर आयुक्त रुड़की को सौंप दी गई है कार्रवाई में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पांडेय जी, नायब तहसीलदार युसूफ अली राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत व कमल खेड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

                        







                
                
                
                