आकस्मिक निरीक्षण फायर स्टेशन भगवानपुर 
*************************
श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय हरिद्वार श्री वंश बहादुर यादव द्वारा फायर स्टेशन भगवानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सर्वप्रथम वाहनों मशीनों उपकरणों को स्टार्ट करवाया गया 
 
एवं निर्देशित किया गया कि वाहनों आपदा उपकरणों को हमेशा उच्च कोटि की कार्यशील दशा में रखें ।तत्पश्चात महोदय द्वारा फायर स्टेशन भगवानपुर पर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं के बारे में पूछा गया ।
👉महोदय द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर को निर्देशित किया गया कि अग्निशमन एवं आपात सेवाएं मुख्यालय देहरादून एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा दिया गए निर्देश निदेशों का समय-समय पर पालन करते रहें फायर स्टेशन पर अधिक से अधिक जनशक्ति बनाए रखें । लाभप्रद सूचनाओं से मुझे एवं उच्च अधिकारियों को अवश्य समय से अवगत कराएं । किसी भी अग्नि दुर्घटना रेस्क्यू काल में रिस्पांस टाइम का विशेष ख्याल रखें अग्निकांड के दौरान आवश्यक जीवन रक्षा उपकरणों का प्रयोग करें निर्धारित वर्दी का धारण करें । हमेशा अनुशासन में रहे अनुशासन का पालन करें यातायात नियमों का पालन करें ।बारिश के मौसम के अलर्ट को देखते हुए आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी की दशा में रखें।
👉निरीक्षण के दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भी भगवानपुर श्री केशव दत्त तिवारी एवं समस्त स्टाफ कर्मी मौजूद रहे ।
मीडिया सेल 
कार्यालय मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार
छायाचित्र निरीक्षण सम्बन्धित 👇👇👇👇👇👇👇

                        







                
                
                
                