आज दिनांक 17/9/25 को सीपीयू रुड़की में तैनात उप निरीक्षक पवन नौटियाल व अपर उप निरीक्षक रोहित कुमार हॉक 13 में ड्यूटी नियुक्त थे जिनके द्वारा गोल चक्कर military chowk पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी
 ।दोराने वाहन चैकिंग एक मोटर साइकिल पर आगे नंबर प्लेट ना होने और संदिग्ध प्रतीत होने पर उसको रोका गया और मोटर साइकिल के दस्तावेजों के बारे में पूछा गया चालक द्वारा वाहन संबंधित सही जानकारी नहीं दी गई और तस्दीक करने पर वाहन नंबर और चेसिस नंबर का मिलान करने पर वाहन स्वामी से मोबाइल के माध्यम से पूछताछ की गई जिसमे वाहन स्वामी द्वारा अपने वाहन को चोरी होना बताया गया और वाहन चोरी की से संबंधित प्रार्थनापत्र थाना रामपुर जिला सहारनपुर में दिनांक 10/7/2023 में देना बताया गया । जिसके बाद वाहन चोरी का प्रतीत होने पर वाहन चालक और वाहन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में सुपुर्द किया गया।

                        







                
                
                
                