मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कालेज के प्रांगण में नवांगन तुक छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रदीप बत्रा जी (विधायक रुड़की), डी एस राकेश चार्ली जी व श्रीमती दीपिका चार्ली जी अतिथियों का एन. सी.सी. की छात्रों के द्वारा पायलेटिंग करते हुए स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे.सिह जी व प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव जी ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पों से एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ डी एस राकेश चार्ली जी द्वारा प्रभु वन्दना एवं अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अतिथियो का स्वागत छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुती के द्वारा किया।
 तत्पश्चात छात्राओं ने पुराने गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर प्रदीप बत्रा जी (विधायक रुड़की) ने स्नातकोत्तर की महाविद्यालय टॉपर्स छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये। जिसमें एम. ए.  (गृह विज्ञान) की टॉपर छात्रा सैनिकी, एम.एस.सी. (रसायन विज्ञान) की टॉपर छात्रा शारदा चौधरी, एम.एस.सी. (गणित) की टॉपर छात्रा आयुषी बालियां एवं एम.कॉम. की टॉपर छात्रा अंकिता सैनी, एम. ए. (अंग्रेजी) की टॉपर छात्रा अरीबा फिरदौस एम. ए. (हिंदी) की टॉपर छात्रा नेहा देवी को पुरस्कार दिया एवं 
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात नवीन छात्राओं द्वारा रैंप वॉक किया गया जिसमें मिस फ्रेशर – रिया , मिस स्पाक- वेदिका , , मिस आलराउंडर कुशमाजलि सातवना पुरस्कार – प्रीति ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव जी ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की और ताज पहनाया। फ्रेशर को ताज व पुरस्कार श्रीमती दीपिका चार्ली जी ने प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कि सभी ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में आए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

                        







                
                
                
                