मदरहुड विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 19 वीं बैठक हुई संपन्न ,
 
मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 19 वीं बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने अध्यक्षता की और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी विषयों पर चर्चा उपरांत , समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सभी विषयों को पारित कर दिया गया। बैठकों में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षणिक और वित्तीय विषयों पर चर्चाएं हुई तथा बजट आवंटन और वित्तीय प्रबंधन पर चर्चा भी कि गई। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे में सुधार के लिए सुझाव। छात्रों के हितों और कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा,
विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका शिक्षा की गुणवत्ता और संस्थागत उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका आदि, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठकें इसी दिशा में कार्य करेंगी।
इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं सभी संकायों के अधिष्ठाता भी उपस्थित रहे।

                        







                
                
                
                