(रिपोर्ट मनीष ग्रोवर)
(“विकास की पहचान – उमेश कुमार खानपुर का मान”)
खानपुर विधानसभा का नाम आज विकास की पहचान बन चुका है, और इस बदलाव के केंद्र में हैं — विधायक उमेश कुमार। अपने जनसेवा के जज़्बे, दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय से उमेश कुमार ने वह कर दिखाया है जो कभी सिर्फ सपनों में नजर आता था। विकास का पहिया लगातार घूम रहा है क्षेत्र की हर गली और सड़क पर प्रगति की कहानी लिखी जा रही है। सड़कों का जाल बिछाकर उन्होंने न केवल यातायात को सुगम बनाया, बल्कि लोगों के दिलों तक भी पहुंच बना ली है।
खानपुर को औद्योगिक दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए उमेश कुमार ने सिडकुल परियोजना को लाकर हजारों युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसरों का द्वार खोला है।
अब खानपुर सिर्फ एक विधानसभा नहीं, बल्कि रोज़गार और विकास का नया केंद्र बन रहा है।
जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उप जिला अस्पताल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस अस्पताल के बन जाने से आम लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं घर के पास ही मिल सकेंगी।
उमेश कुमार न केवल जमीन पर सक्रिय हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सबसे जुड़ने वाले, सबसे सुलभ जनप्रतिनिधि बन चुके हैं।हर शिकायत, हर सुझाव को वे व्यक्तिगत रूप से सुनते हैं और यही उन्हें लोगों के दिलों में बसाता है।









