रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा में संगठन विस्तार के क्रम में समीर आलम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने समीर आलम को अपनी राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त किया और उन्हें स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा।

नियुक्ति प्राप्त करने के बाद समीर आलम ने कहा कि, “मुझ जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को इतना बड़ा दायित्व सौंपकर जो सम्मान मुझे मिला है, उसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड का हृदय से आभारी हूँ। उन्होंने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे तथा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
साथ ही उन्होंने उत्तराखंड किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष महकार सिंह सहित सभी अनुभवीजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सबके सहयोग से संगठन को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

समीर आलम की यह नियुक्ति उत्तराखंड किसान मोर्चा में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व का प्रतीक मानी जा रही है।









