रुड़की ब्लॉक के ग्राम नगला कुबड़ा निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान और उसके साथी पर गाली-गलौज एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शाहबाज पुत्र मुज्जमिल हसन, निवासी ग्राम नगला कुबड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने गांव से ग्राम सिरचंदी जा रहा था। इसी दौरान जब वह ग्राम रुहाल्की में जोहड़ के पास पहुंचा, तभी ग्राम नगला कुबड़ा के प्रधान सदाकत पुत्र शराफत एवं असजद पुत्र जान आलम ने उस पर गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से हमला किया।

शाहबाज ने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकला। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सदाकत एवं उसके साथी असजद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।📰 पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।









