किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में ओखला शाहीन बाग स्थित मार्शल आर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बेहतर प्रदर्शन के साथ जीते 3 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक
दिल्ली/सूरज रोहिल्ला। दिनांक 26 अक्टूबर दिन रविवार को द किकबॉक्सिंग वर्ल्ड एकेडमी का उद्घाटन समारोह और किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन चीफ कोच परवीन लक्सरी की देखरेख में प्रहलादपुर, में आयोजित किया गया जिसमें ओखला शाहीन बाग स्थित मार्शल आर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने टीम कोच नवनीत सूद के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर भाग लिया और 4 पदक अपने नाम किए जिसमें जायान खुर्शीद ने स्वर्ण पदक, अयान सैफी ने स्वर्ण पदक, वेद प्रकाश ने स्वर्ण पदक और अज़ीम जावेद ने कांस्य पदक शामिल हैं।
प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री सामाजिक कल्याण एस.सी एवं एस.टी कल्याण रविन्द्र इंद्राज सिंह और म्युनिसिपल कौंसिल्लोर अंजू अमन कुमार की मुझे उपस्थिति रही।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। टीम लेकर आए हुए सभी कोचों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
टीम कोच नवनीत सूद ने कहा कि मुझे मेरे खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने केवल मेरा ही नहीं अपने माता पिता का भी सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है, नवनीत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
प्रतियोगिता में हेड जज विजेंद्र रावत, योगेश शर्मा, गौरव कुमार, वेद प्रकाश, मोहन कुमार, धीमा रावत, रणदीप सिंह, 8 बार जूनियर नेशनल चैंपियन और वर्ल्ड में दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी पृथ्वी लक्जरी और जींद जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ी और युवा समाजसेवी सूरज रोहिल्ला उपस्थित रहे। इन्हीं के साथ गणमान्य व्यक्ति बलवान सिंह, सुखबीर मान, भूपेंद्र मान, वीरेंद्र मान और सुनील कुमार उपस्थित रहे।









