रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज 13 नवंबर से उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में बच्चों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि विद्यालय समाज निर्माण की आधारशिला हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सृजनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास प्रदेश के शिक्षा स्तर को नई दिशा प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ममतेश शर्मा ने की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीलम कटियार और विनीता द्वारा कार्यक्रम की तैयारी, समन्वय और संचालन में दिए गए योगदान की विशेष सराहना की गई। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, चित्रकला, पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। पूरे परिसर में उत्सवमय और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षिक कार्यप्रणाली, सांस्कृतिक गतिविधियों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की सराहना की।

राज्यभर से आए 340 प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शकों ने इस कला उत्सव में सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन सुधीर उनियाल एवं सुखदेव सैनी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, परियोजना उपनिदेशक सुश्री पल्लवी नैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला समन्वयक सुधीर उनियाल, रविन्द्र ममगाई, विकास शर्मा, अशोक त्रिपाठी, मनोज कुमार सैनी, शैलेन्द्र गौड, मनीष कुमार, भास्कर, अजय कौशिक, कंचन, निरूपमा वर्मा, अंजली सैनी सहित बड़ी संख्या में शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक और उत्कृष्ट आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया गया।









