रुड़की। मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को युवा महोत्सव “आगाज़” का दूसरा दिन ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता से सराबोर रहा। तीन दिवसीय (12, 13 एवं 14 नवंबर) इस इंटर डिपार्टमेंटल कॉलेज फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दीपिका चार्ली, श्रीमती शशि कीर, श्रीमती उपासना मित्तल, श्रीमती कौशिकी, श्रीमती अनामिका मिश्रा, मिस भारतीय सक्सेना एवं डॉ. आभा बाजपेई उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर किया गया और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने माहौल को उत्सवमय बना दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताओं ने कॉलेज कैंपस को जोश और रचनात्मकता के रंगों से भर दिया — जिनमें वाद-विवाद, सोलो डांस, फैशन शो, डॉक्यूमेंट्री प्रेजेंटेशन, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन, अंताक्षरी, पोस्टर एंड कॉलाज, स्केच, मॉडल प्रेजेंटेशन, मेहंदी, क्ले मॉडलिंग, नेल आर्ट, हेयरस्टाइल और रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं।
🏆 विजेता प्रतिभागी — प्रतिभा की मिसाल
पोस्टर प्रतियोगिता में सदफ ज़हरा (प्रथम), सलोनी (द्वितीय), पलक पुंडीर (तृतीय) रहीं।रंगोली प्रतियोगिता में ज़ेबा प्रवीन, खुशी गोयल एवं वर्णिका ने प्रथम स्थान हासिल किया।हेयरस्टाइल प्रतियोगिता में इकरा प्रथम, भूमिका द्वितीय रहीं।नेल आर्ट प्रतियोगिता में मानसा गोयल प्रथम, संजना जोशी द्वितीय स्थान पर रहीं।क्ले मॉडलिंग में मान्या, ईशा एवं प्रज्ञा सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

मेहंदी प्रतियोगिता में सुहानी पुंडीर ने प्रथम, अंकित धीमान ने द्वितीय, निदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पीपीटी प्रेजेंटेशन में आर्या अली, रिया और वैष्णवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं।डॉक्यूमेंट्री प्रेजेंटेशन में अदिति, इस्मा और प्रज्ञा ने बाजी मारी।वाद-विवाद प्रतियोगिता में आरफा अली ने प्रथम, आफिया ने द्वितीय व वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सोलो डांस प्रतियोगिता में श्रेया सुहेल प्रथम, श्रेया भटनागर द्वितीय व रिया तृतीय रहीं।फैशन शो में लाबीना प्रथम, रिया द्वितीय एवं इकरा तृतीय स्थान पर रहीं।स्केच प्रतियोगिता में निकिता भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मॉडल प्रेजेंटेशन में सूचि एंड ग्रुप, ख्वाहिश एंड ग्रुप ने प्रथम, वृंदा एंड ग्रुप ने द्वितीय व जीनत एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
🌟 सम्मान और समापन
कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को मिस जे. सिंह, डॉ. अमिता श्रीवास्तव एवं निर्णायकगणों द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. श्रीवास्तव ने अतिथियों, निर्णायकों एवं महाविद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि “आगाज़ जैसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता की नई ज्योति प्रज्वलित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।
🔸 संभावित आकर्षक हेडलाइन विकल्प: 1. ✨ “आगाज़” फेस्ट में झलकी छात्राओं की रचनात्मक चमक — मैथोडिस्ट कॉलेज में कला, संस्कृति और आत्मविश्वास का संगम 2. 🎭 रुड़की के मैथोडिस्ट कॉलेज में युवा उत्सव “आगाज़” का धमाल, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा की नई उड़ान3. 🏆 “आगाज़” फेस्ट में छात्राओं ने लहराया परचम — मैथोडिस्ट कॉलेज में सजा रंग, राग और रचनात्मकता का मंच









