नगर निगम क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित वेंडिंग जोन के संबंध में आज नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल की अध्यक्षता में भूमि अनुभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं शहर में यातायात सुचारू रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेंडिंग जोन के चयन में पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि जहां भी वेंडिंग जोन प्रस्तावित हों, वहां मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

नमामी बंसल द्वारा लिए गए इस पहल की शहरवासियों एवं व्यापारियों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त की कार्यशैली हमेशा विकासपरक और जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर होती है। उनके नेतृत्व में नगर निगम लगातार बेहतर दिशा में अग्रसर है।बैठक में भूमि अनुभाग अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।









