रुड़की, 15 नवंबर 2025: मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज के प्रांगण में आज कार्निवाल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, कला और संस्कृति के साथ मनोरंजन का शानदार मेल देखने को मिला। महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह एवं प्राचार्या डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.एस. राकेश चार्ली जी द्वारा प्रार्थना के साथ किया गया।
खुशियों का मेला: फूड स्टॉल से लेकर गेम्स तक सबका रहा आकर्षण केंद्र
कार्निवाल में चाइनीज़ फूड, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्ट्री, केक व अन्य पैक्ड स्नैक्स जैसे लज़ीज़ व्यंजन सहित तंबोला, लकी सेवन एवं विभिन्न रोचक गेम्स ने बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया। फन राइड्स और झूलों ने छोटे बच्चों का खासा मनोरंजन किया।
प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा की चमक
महोत्सव में फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग, सेक रेस, लेमन स्पून रेस, सोलो व ग्रुप डांस और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय जैसे स्मॉल वर्ल्ड स्कूल, बाल विद्या मंदिर, सेन्टेंस पब्लिक स्कूल, मोंट फोर्ट स्कूल एवं मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि से छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
पुरस्कार वितरण और निर्णायक मंडल
निर्णायक मंडल में श्रीमती कोशिकी सेन गुप्ता, मिस भारती एवं श्रीमती दीपिका चार्ली शामिल रहीं। कार्यक्रम में बी.डी. जैन साइकिल डीलर एवं पार्षद आकाश जैन की ओर से लकी ड्रा में डॉ. ऋतु त्यागी को साइकिल प्रदान की गई।
विजेता छात्र-छात्राओं की सूची:
फैंसी ड्रेस:
प्रथम – जिया, सुहानी
द्वितीय – विनायक, नित्या
सेक रेस:
प्रथम – विहान, जॉय
द्वितीय – अंशिका, मिठी
तृतीय – मानसी, वेरोनिका
लेमन स्पून रेस:
प्रथम – आकांक्षा
द्वितीय – ओजस्वी त्यागी
तृतीय – कबीर गोस्वामी
सोलो डांस (जूनियर):
प्रथम – जिया
द्वितीय – ओजस्वी
तृतीय – आराध्या
सोलो डांस (सीनियर):
प्रथम – हलीमा
द्वितीय – मोहित रेड्डी
तृतीय – वैष्णवी
पोस्टर प्रतियोगिता (जूनियर):
प्रथम – वैदिक सिंघल
द्वितीय – आराध्या
तृतीय – काव्या
सांत्वना – वेरोनिका भाटिया
पोस्टर प्रतियोगिता (सीनियर):
प्रथम – आयुष
द्वितीय – रिद्धिमा
तृतीय – अवनी पाल
सांत्वना – नव्य शर्मा, प्रीति तेजेश्वर

सफल आयोजन के पीछे टीमवर्क
कॉलेज की प्रबंधिका एवं प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की प्रवक्ताओं, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज का यह कार्निवाल महोत्सव एक बार फिर साबित करता है कि यह संस्थान शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभा, कला व संस्कृति को भी नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।









