हरिद्वार/कलियर – लंबे इंतज़ार के बाद कलियर क्षेत्र के लोगों को मिला बड़ा तोहफ़ा। ज़िला अधिकारी डीएम श्री मयूर दीक्षित और एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संयुक्त रूप से थाना कलियर के नए भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। सदन चोक कांवड़ पटरी मार्ग के निकट बन रहा यह आधुनिक थाना भवन पुलिस सेवा में एक नई क्रांति लेकर आएगा।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा नया थाना भवन नए थाना भवन का निर्माण मौजूदा चुनौतियों और ज़रूरतों के मुताबिक किया जा रहा है। यह भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, बल्कि आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका ढांचा बेहद सुदृढ़ होगा। लंबे समय से स्थाई थाने की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
कोतवाली गंगनहर को मिली चार मंज़िला आवासीय सुविधा शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल कोतवाली गंगनहर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए चार मंज़िला आवासीय भवन की सौगात दी। यह भवन पुलिस कर्मियों के परिवार सहित रहने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा। इससे पुलिस बल की कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी, एएसपी/ क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव, क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी भगवानपुर सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।









