आज joints magistrate महोदय के निर्देशन में राजस्व टीम के द्वारा चाइनीस मांझा के संबंध में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें एक दुकान पर चाइनीस मांझा होना पाया गया
उस दुकान को सील कर दिया गया है दो दुकान पर चाइनीस मांझा नहीं पाया गया और चाइनीस मांझा बेचने की सख्त हिदायत दी गई यह भी बताया गया चाइनीस मांझा बेचने में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है यदि कोई चाइनीस मांझा को बेचता पाया गया उसे पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी










