सालियर व रामपुर चुंगी में खनन माफियाओं का तांडव! नदी का सीना चीरकर जारी अवैध खनन, प्रशासन मौन

रुड़की/ क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे दिन-रात नदी का सीना चीरकर अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं। हालात यह हैं कि सालियर से मंगलौर बाईपास तक 20–20 फुट के भराव खुलेआम किए जा रहे हैं, और स्थानीय प्रशासन बिल्कुल मौन दिखाई दे रहा है।
प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर नदी से अवैध खनन सामग्री भरकर रामपुर चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के सामने से बेधड़क निकल रहे हैं। ट्रैक्टरों की लंबी कतारें साफ बताती हैं कि खनन माफिया बेखौफ होकर अपने नेटवर्क को चला रहे हैं,

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात हो या दिन, खनन माफियाओं का खेल बिना रुके जारी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किन संरक्षणों के दम पर नदी के प्राकृतिक स्वरूप को नष्ट किया जा रहा है और पुलिस-प्रशासन चुप्पी साधे क्यों बैठा है?









