रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। उनके आगमन पर देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सुरक्षा घेरे और शिष्टाचार के बीच उनका आगमन पूरी तरह से एक हाई-प्रोफाइल विज़िट की तस्वीर पेश कर रहा था।वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे रक्षा मंत्री
शाम करीब चार बजे वायुसेना के विशेष विमान से उतरते ही एयरपोर्ट का माहौल उत्साह से भर गया। इसके बाद वह सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) के पोलोग्राउंड हेलीपैड के लिए रवाना हुए।

LBSNAA बनी किले जैसी सुरक्षित—चप्पे-चप्पे पर घेरा रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए पूरी अकादमी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है हर रास्ते पर चौकसी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनात अंदर-बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम राजनाथ सिंह आज रात LBSNAA में ही विश्राम करेंगे और आज व कल प्रशिक्षु IAS/IPS अधिकारियों को संबोधित करेंगे।









