नई दिल्ली की ऐतिहासिक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित चौथे शॉटगन शोडाउन चैलेंज टूर्नामेंट में उत्तराखंड के उभरते निशानेबाज़ कुंवर दिव्य प्रताप सिंह ने अपनी घातक निशानेबाज़ी से ऐसा कमाल किया कि पूरा उत्तराखंड गर्व से झूम उठा। ओलंपिक डबल ट्रैप इवेंट के सीनियर पुरुष वर्ग में दमदार खेल दिखाते हुए उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया और पहाड़ की धरती का नाम रोशन किया।
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीयस्तरीय चैलेंज टूर्नामेंट में देशभर के टॉप शूटरों ने हिस्सा लिया। बेहद कड़े मुकाबले और सांसें थाम देने वाले फाइनल राउंड के बीच कुंवर दिव्य प्रताप ने हौसला, धैर्य और बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए पदक पक्का किया।
टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के सैयद अली बिन हैदी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके ही राज्य के मोहम्मद हैरिस ने रजत पदक अपने नाम किया। लेकिन इन दिग्गजों के बीच उत्तराखंड के युवा शूटर कुंवर दिव्य प्रताप ने अपने दमदार प्रदर्शन से खास जगह बनाई और उत्तराखंड के खेल इतिहास में अपनी नई पहचान दर्ज कराई।
उत्तराखंड के खेल प्रेमियों व खेल जगत में इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि कुंवर दिव्य प्रताप का यह शानदार प्रदर्शन आने वाले समय में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड व भारत का नाम रोशन करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।
राज्य के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय स्तर पर नए अवसर देने के लिए यह उपलब्धि प्रेरणा एवं नए उत्साह का स्रोत बनेगी। कुंवर दिव्य प्रताप की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तराखंड की प्रतिभा मेहनत और हौसले के दम पर किसी भी बड़े मंच पर चमक सकती है।









