एसएसपी हरिद्वार के सख्त आदेशों के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है।
जनपद की सीमाओं पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,
ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। भगवानपुर क्षेत्र के मंडावर चेक पोस्ट पर सीमा में प्रवेश कर रहे हर छोटे-बड़े वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और संदिग्ध गतिविधियों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।चेकिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह चकाचौबंद नजर आ रही है,ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की जनपद में एंट्री रोकी जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट है कि उत्तराखंड पुलिस की इस मुस्तैदी से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और भी मजबूत हुआ है।










