रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट से जुड़े समाजसेवी शादाब अली 544 ने अपने जन्मदिन को खास बनाते हुए एम्स ऋषिकेश में रक्तदान कर एक ज़रूरतमंद मरीज की जान बचाने में अहम योगदान दिया। यही नहीं, उन्होंने अपने दोस्तों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया और सामूहिक रूप से मानवता की मिसाल कायम की।
जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीज आस मुहम्मद के लिए पिरान कलियर शरीफ से टीम के जिम्मेदार साथियों मुन्तहिद राणा, शाहवेज़ मलिक, अरशद साबरी और अर्श राणा ने भी रक्तदान कर मरीज की मदद की। समय पर मिले रक्त से मरीज को बड़ी राहत मिली।
मरीज के परिजनों ने सभी रक्तवीरों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग आज के समय में फरिश्तों से कम नहीं हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की जान बचाने आगे आते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के टीम अध्यक्ष अनस ग़ाज़ी ने बताया कि पिरान कलियर के ब्लड डोनर साथी हमेशा एक कॉल पर तैयार रहते हैं। वे न दिन देखते हैं और न रात, बल्कि अलग-अलग शहरों में जाकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर अब तक कई जिंदगियां बचा चुके हैं। रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट ने सभी रक्तवीरों के इस सराहनीय कार्य के लिए दिल से आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ट्रस्ट ने आमजन से भी अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान करें और मानवता की इस मुहिम को मजबूत बनाएं।









