
दिनांक 27.12.25
कोतवाली गंग नहर
कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा एक अदद अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा।
जनपद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता अपराधिकयों/संदिग्ध व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। महोदय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन करने त्वरित कार्यवाही हेतु क्षेत्र में रवाना किये गये।
पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त को एक अदद अवैध चाकू के साथ रामपुर गांव कब्रिस्तान से हिरासत पुलिस लिया गया। जिसके विरूध्द थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 647/ 25 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभि0गण*
1- शाहरुख पुत्र असलम निवासी भारत नगर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की उम्र 30 वर्ष
*मुकलमा अपराध संख्या 647/ 2025*
*धारा* 25/4 आर्म्स एक्ट
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मुकदमा अपराध संख्या 488/ 18 धारा 380, 411 भादवी कोतवाली गंग नहर
2-मुकदमा अपराध संख्या 238/ 23 धारा -380/ 411 भादवी कोतवाली गगनहर
3-मुकदमा अपराध संख्या 125/ 24 धारा 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली रुड़की
4-मुकदमा अपराध संख्या 682/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली रुड़की
5-मुकदमा अपराध संख्या 536/ 20 धारा 380, 411 भादवी थाना भगवानपुर
*बरामदगी*
एक अदद अवैध चाकू
*पुलिस टीम का विवरण*
1-हेड कां0 331 संदीप यादव
2-हेड कां0 255 अलियास अली









