कलियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पाडली गुर्जर में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने राज्य योजना के अंतर्गत पनियाला रोड से कब्रिस्तान तक बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर ₹97 लाख 39 हजार की लागत आएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। जनता की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण को स्वीकृति दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देती है और वर्ष 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तौकीर अहमद ने कहा कि नई नगर पंचायतों को अभी पर्याप्त बजट नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण कई विकास कार्य रुके हुए हैं। बावजूद इसके विधायक निधि के माध्यम से लगातार जनहित के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सड़क क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।
कार्यक्रम में सभासद दानिश, गुलजार, वसीम, राशिद मलिक, शहजाद, कामिल, भानु प्रताप, सहित आसकिन, आबिद, हाजी रिजवान, उस्मान, शराफत, शमशेर, जावेद, इनाम, इनाम मुखिया, ओमपाल, मो. सलीम, भूरा सहित बड़ी संख्या में समर्थक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।









