ओबीसी मोर्चा की बैठक रुड़की विधानसभा में आयोजित , विकास का दूसरा नाम भाजपा – राकेश गिरी
आज प्रमुख कवींद्र चौधरी के आवास पर ओबीसी मोर्चा की एक बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया और आने वाले 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, ब्लाक प्रमुख कवींद्र चौधरी ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उन्होने आने वाले चुनाव में सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी ने लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की सबसे अपील की, कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में प्रदुमन पोसवाल , प्रभात चौधरी , आदेश कसाना, कवींद्र चौधरी, अंकित रोड, राजू चौधरी, अनुभव चौधरी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे