हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान की अपील की
सभी वर्गों के उत्थान और उन्नयन हेतु भाजपा सरकार ही सक्षम – नायब सिंह सैनी
आज हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी हरिद्वार पहुंचे यहां उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में भोगपुर, कलियर विधानसभा में ग्राम इमली खेड़ा और भगवानपुर विधानसभा में ग्राम हसनपुर में जनसभाएं की इस अवसर पर हरिद्वार पहुंचने पर सांसद कल्पना सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, कलियर विधानसभा प्रत्याशी मनीष सैनी भगवानपुर विधानसभा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी स्वामी यतेश्वर आनंद, मंडल अध्यक्षों पंकज पाल,मनोज कुमार, आदित्य रोड, मनोज चौधरी ,द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया गया, इस अवसर पर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश लगातार विकास कर रहा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी डबल इंजन का दाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार एक कदम आगे बढ़कर सहयोग कर रही है इन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी समय-समय पर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन सुनिश्चित करते हुए सूचना और प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल द्वारा राज्य की जनता को पारदर्शी संवेदनशील और त्वरित सेवाएं प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की ताकि सभी जन कल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से चलते हुए क्षेत्र के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके,इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है इससे जहां एक और युवाओं को शासकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर युवाओं को उद्यमी बनने हेतु सब रोजगार के अवसर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आम जनमानस की सुविधा के लिए विशेष रूप से सभी जनपदों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शिविरों के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित करने हेतु भाजपा सरकार संकल्पित है भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में सभी वर्गों स्त्री पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी की सुरक्षा हेतु कटिबध है, इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया,विधानसभा प्रत्याशी मुनीष सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी किसी भी प्रकार का शोषण हिंसा आदि को जड़ से समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए पूरी पारदर्शिता, सहज, सरल रूप से पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रही है, विधानसभा प्रभारी अमन त्यागी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को बिना qब्याज के₹ 5 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा की व्यवस्थाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है ताकि छात्रों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा का वातावरण उपलब्ध हो सके इस अवसर पर सभी ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ताकि आने वाले छात्रों को भविष्य उज्जवल हो सके, कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में जिला मंत्री सतीश सैनी, राजबाला सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, कुंवर पाल प्रधान, अरुण सैनी नरेश प्रधान संजय प्रजापति , अमन त्यागि, मंडल महामंत्री संदीप पुरी, पंकज सैनी, राखी सैनी, पार्षद मंजू भारती, मोनू प्रधान, चरण सिंह, विनोद सैनी, अमरीश, धुली राम, रंजन चतुर्वेदी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, शांभवी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, आकाश , उमेश धीमान आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे