
हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के रोड शो उडाई दलीय प्रत्याशियों की नींद
रुड़की l हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा चुनाव के अंतिम दौर में अपने चुनावी अभियान को तेजी के साथ में आगे बढ़ाते हुए मंगलौर से नारसन बॉर्डर, टिकोला लहबोली, झबरेड़ा भगवानपुर व कलियर के साथ ही हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कई गांव से विशाल रोड शो किया गया जिसमें उमेश कुमार ने एक बड़े काफिले के साथ जनसंपर्क कियाl लोकसभा क्षेत्र में उमेश कुमार का क्षेत्र वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गयाl यही नहीं उमेश कुमार के सम्मान में लोग पहले से ही सड़कों पर मौजूद रहे तो कहीं जगह ढोल नगाड़ों के साथ में उमेश कुमार का स्वागत किया गया। उमेश कुमार अपने चुनाव चिन्ह केतली के साथ में अपने स्टायलिश वाहन जोंगा के ऊपर बैठे दिखाई दिए और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
खानपुर विधायक एवं निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने अपनी पूरी ताकत अब अपनी लोकसभा क्षेत्र में झोंक दी हैं l जिसमें वह दिन रात अपने वोट बैंक को मजबूत करने में लगे हुए हैं और उन्हें लोगों का समर्थन भी हासिल हो रहा हैl इसी कड़ी में उमेश कुमार के द्वारा मंगलौर से शुरु हुआ रोड शो कई विधानसभा क्षेत्र से गुजराl गांवों में उमेश कुमार के द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन एक बड़े काफिले के रूप में किया गया इस दौरान काफिले में उमेश कुमार के समर्थक बड़ी-बड़ी संख्या में मौजूद रहे तो वही जिस गांव से उमेश कुमार का काफिला निकला वहां उमेश कुमार के समर्थक काफी बड़ी संख्या में सड़कों पर उनका स्वागत करते हुए दिखाई दिएl और उमेश कुमार का भव्य स्वागत कियाl उमेश कुमार लोगों का प्यार पाकर काफी खुश नजर आएl उमेश कुमार का कहना है कि जिस तरीके से उनका काफिला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और जिस तरीके से लोगों को उनका प्यार मिल रहा हैl इस बार हरिद्वार की जनता एक नया समीकरण बनाकर हरिद्वार में इतिहास रचने जा रही हैl उमेश कुमार जिंदाबाद और सारी पार्टी देख ली अब की बार केतली के नारे लगते रहेl