
शहर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम में नाला गैंग को उतार दिया है 15 जून से पहले शहर में सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई की जाएगी सफाई नायक रविंद्र कुमार ने बताया की लगातार पश्चिमी अंबर तालाब में नाला गैंग लगातार सफाई में जुटा हुआ है
15 जून से पहले शहर के सभी बड़े छोटे नालों की सफाई की जाएगी नालों में नाला गैंग के तहत 160 सफाई कर्मचारियों को मैदान में उतर गया है इसके अलावा दो और जेसीबी बड़े नालों की सफाई के लिए लाई गई है मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नाला गैंग ने अंबर तालाब क्षेत्र मच्छी मोहल्ला आदि इलाकों में नालों की सफाई शुरू की है उन्होंने बताया 15 जून तक एक डेडलाइन तय की गई है इससे पहले सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी
उन्होंने बताया 15 जून तक एक डेडलाइन तय की गई है इससे पहले सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी उन्होंने बताया की निगम के पास पहले से ही दो जैसी भी थी दो और मंगवाई गई है ताकि निर्धारित समय से पहले ही सभी नालों की सफाई ठीक तरह
से कराई जा सके मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि शहर को पूरे 4 जोन में बांटा गया है सभी चार जोन में से एक सफाई निरीक्षक एक-एक जेसीबी तथा 40 – 40 नाला गैंग के सफाई कर्मियों को दिया गया है