
रुड़की। वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष सैनी ने कहा है कि बेटियां आज केवल परिवार तक सीमित नहीं है,बल्कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कुल,अपने समाज और अपने देश का नाम रोशन कर रही है,खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में कन्याओं ने मेहनत करके जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं वह एक शिक्षित भारत की ओर अग्रसर होने का एक अवसर है सुभाष सैनीी वरिष्ठ समाजसेवी अपने प्रचार सचिव व पत्रकार इमरान देशभक्त की सुपुत्री सुमय्या को आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया।वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने उनके रामपुर स्थित आवास पर पहुंच अपना आशीर्वाद दिया तथा कहा कि यह हर्ष का विषय है कि बिना किसी ट्यूशन के सुमय्या ने इंटर परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज में परिवार का नाम रोशन क्या है।उन्होंने सुमय्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वे और कीर्तिमान स्थापित करे।